ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालआंदोलनकारियों ने किया पंचेश्वर बांध का विरोध

आंदोलनकारियों ने किया पंचेश्वर बांध का विरोध

चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति की ओर से बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समिति की ओर से पंचेश्वर बांध का विरोध किया जाएगा। महिला...

आंदोलनकारियों ने किया पंचेश्वर बांध का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 30 Aug 2017 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति की ओर से बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समिति की ओर से पंचेश्वर बांध का विरोध किया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लीला बोरा ने कहा कि पंचेश्वर बांध बनाने से 123 ग्राम सभाएं प्रभावित हो रही हैं। कहा कि संबंधित गांवों में उपजाऊ भूमि है। बांध से राज्य तथा केंद्र को लाभ हो सकता है, लेकिन 123 ग्राम सभाओं को नहीं। इसके अलावा अब तक टिहरी बांध के प्रभावितों का विस्थापन भी नहीं हो सका है। कहा कि जन विरोधी निर्णय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में रईस अहमद, सुरेंद्र नेगी, ललित मोहन, लक्ष्मी नारायण, कमला जोशी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें