ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालरुड़की में चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को लेकर याचिका

रुड़की में चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को लेकर याचिका

हाईकोर्ट ने हरिद्वार जिले के रुड़की में आजादी के नायक चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को लेकर याचिका स्वीकार की है। इस मामले में अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी। मुख्य न्यायाधीश केएम जोसफ व न्यायमूर्ति आलोक...

रुड़की में चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को लेकर याचिका
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 11 Sep 2017 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट ने हरिद्वार जिले के रुड़की में आजादी के नायक चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को लेकर याचिका स्वीकार की है। इस मामले में अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी। मुख्य न्यायाधीश केएम जोसफ व न्यायमूर्ति आलोक सिंह की संयुक्त खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। हरिद्वार के रुड़की निवासी दिनेश कौशिक ने इस मामले में जनहित याचिका दायर की है। इसमें कहा है कि शहर के सिविल लाइन चौराहे पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति लगी थी। नगर निगम ने इसको नए सिरे से बनाने के लिए पुरानी मूर्ति को हटवा दिया था। इसका बकायदा ठेका भी दे दिया था, लेकिन कई महीने बीत जाने पर भी नगर निगम मूर्ति स्थापित नहीं कर सका है। इस बारे में नगर निगम प्रशासन से कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन इसका कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिल रहा है। देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले महापुरुषों को लेकर नगर निमग की यह उपेक्षा सही नहीं है। सुनवाई के दौरान संयुक्त खंडपीठ ने याची से संबंधित ठेकेदार को भी मामले में पक्षकार बनाने को कहा है। अगली सुनवाई 15 सितंबर को तय की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें