नैनीताल में सब्जियां सस्ती होने से लोगों को राहत
नगर के डीएसए मैदान में बुधवार को सब्जियों के दाम औंधे मुंह गिर गए। बीते सप्ताह के मुताबिक कई सब्जियों के दाम एक चौधाई तो कई के आधे हो चुके हैं। सब्जियों की आढ़त व दुकानों पर खरीददार भी कम ही नजर आ रहे...

नगर के डीएसए मैदान में बुधवार को सब्जियों के दाम औंधे मुंह गिर गए। बीते सप्ताह के मुताबिक कई सब्जियों के दाम एक चौधाई तो कई के आधे हो चुके हैं। सब्जियों की आढ़त और दुकानों पर खरीदार भी कम ही नजर आ रहे हैं। जिससे आढ़ती खासे परेशान हैं। जबकि नगरवासी खासे खुश हैं। सब्जियों की दरों को लेकर नगर में जिला प्रशासन की चौतरफा सराहना हो रही है।बता दें कि नगर में सब्जियों के दाम हमेशा आसमान पर रहते हैं। यहां से किसी भी कार्य के लिए हल्द्वानी जाने वाला व्यक्ति वहां से सब्जी जरूर लेकर आता है। भवाली जाने वाले भी कई लोग तो वहां से सब्जियां लेकर आते हैं। इन दिनों आम चर्चा है कि बहुतायत में होटल, छात्रावास, रेस्टोरेंट, पीजी आदि होने के कारण आढ़तियों की मनमानी रहती थी। सब्जी कारोबारी भी सब्जी सड़ाकर फैंक देते लेकिन कीमत कम नहीं करते थे। लॉकडाउन में आढ़तियों के अड़ियल रूख के बाद प्रशासन की पहल पर लोगों को सब्जियां काफी कम कीमत पर मिल रही हैं। जाड़ों में यहां सब्जी सबसे सस्ती रहती है। लेकिन लॉकडाउन ने इस रिकार्ड को भी तोड़ दिया है। डीएसए में खरीदार न होने की बात कहकर कुछ आढ़ती/व्यापारी उन्हें फिर से राम सेवक सभा प्रांगण में बैठने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन एसडीएम विनोद कुमार, सीओ विजय थापा का दो टूक कहना है कि लॉकडाउन तक मंडी यहीं लगेगी। यहां यह भी बता दें कि डीएसए मैदान के इतर यहां मल्लीताल बाजार और तल्लीताल बाजार में सब्जियों की दरें 10 से 20 रुपया प्रतिकिलो अधिक हैं।
