ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालजीजीआईसी नैनीताल में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

जीजीआईसी नैनीताल में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

विभिन्न निजी स्कूलों की तर्ज पर आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में भी लाकडाउन की अविध में ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही...

जीजीआईसी नैनीताल में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 30 Apr 2020 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

विभिन्न निजी स्कूलों की तर्ज पर आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में भी लॉकडाउन की अविध में ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है। विद्यालय की प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल ने बताया कि इन दिनों शिक्षिकाएं छात्राओं को व्हाट्सएप, यूट्यूब, ई मेल तथा अन्य संचार माध्यमों से ऑनलाइन पढ़ाई करा रहीं हैं। जिसकी वह नियमित मॉनिटरिंग भी कर रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि नए सत्र में अपने बच्चों के विद्यालय में प्रवेश कि लिए अस्थायी पंजीकरण करवा लें। जिससे प्रवेश लेने वाली छात्राओं को भी ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ मिल सके। इसके लिए विद्यालय की शिक्षिका उमा जोशी, दीपा आर्या व गीता मेहरा को जिम्मेदारी दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें