ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालएनटीएएमसी की स्वर्ण जयंती 29 सितंबर को

एनटीएएमसी की स्वर्ण जयंती 29 सितंबर को

पर्वतारोहण के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नैनीताल पर्वतारोहण क्लब (एनटीएमसी) 29 सितंबर शनिवार को क्लब की स्वर्ण जयंती मना...

एनटीएएमसी की स्वर्ण जयंती 29 सितंबर को
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 27 Sep 2018 09:12 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल पर्वतारोहण क्लब (एनटीएमसी) 29 सितंबर को क्लब की स्वर्ण जयंती मना रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत खूबसूरत पर्वत श्रंखलाओं के दीदार के साथ पर्वतारोहण से जुड़ी यादों का स्लाइड शो, पर्वतारोहियों के व्याख्यान/अनुभव समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।सीआरएसटी में स्थित एनटीएमसी कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष अनूप साह व सचिव राजेश साह ने बताया कि चंद्र लाल साह ने 1968 में क्लब की स्थापना की। तभी से क्लब पर्वतारोहण, शिलारोहण, फोटोग्राफी एवं अन्य साहसिक क्रियाकलापों को प्रोत्साहन दे रहा है। अब तक क्लब 40 हजार से अधिक विद्यार्थियों व युवाओं को शिलारोहण का प्रशिक्षण दे चुका है। क्लब ने नंदाखाट, मैकतोली, बलजुली, देवीस्थान आदि शिखरों पर सफलतापूर्वक आरोहण किया। ट्रेल्स पास को भी क्लब सदस्यों ने पार किया।पदाधिकारियों ने बताया कि 29 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे हर्मिटेज भवन में मुख्य कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा होंगे। अध्यक्षता भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के कर्नल एचएस चौहान करेंगे। इस दौरान स्मारिका का विमोचन व स्लाइड शो होगा। अपराह्न 2.30 बजे के सत्र में पर्वतारोही अपने अनुभव साझा करेंगे। 30 सितंबर को को बारापत्थर में रॉक क्लाइंबिंग होगी। इस मौके पर हरीश बिष्ट, आरसीएस मेहता, आरसी पांडे आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें