
महिला की मौत पर परिजनों ने सीएचसी में किया हंगामा
संक्षेप: फोटो नाराजगी :: - बीते गुरुवार को पेचिश के बाद बिगड़ गई थी महिला की हालत - मायके पक्ष ने उपचार के दौरान लापरवाही का लगाया आरोप - राजस्व विभाग तथा पुल
गरमपानी, संवाददाता। रामगढ़ ब्लॉक के जौरासी गांव की हेमा देवी (30) पत्नी प्रेम प्रकाश को बीते गुरुवार की दोपहर पेचिश की शिकायत होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में उपचार दिया गया था। घर लौटने के बाद शाम को उनकी फिर से तबीयत खराब हो गई। ऐसे में उन्हें दोबारा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, शुक्रवार को मृतक महिला के मायके पक्ष ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर लापरवाही का आरोप लगाया। नाराज परिजनों ने महिला का शव उठाने से मना कर दिया। अफसरों द्वारा उन्हें समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सीएचसी गरमपानी पहुंचे मृतक के मायके पक्ष के पिता और भाई ने ससुराल पक्ष पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि समय रहते उनकी बेटी को उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच जाती। सीएचसी से महिला का शव न उठाने देने की जिद पर अड़े परिजनों को मनाने श्री कैंची धाम की तहसीलदार नेहा टम्टा, राजस्व उपनिरीक्षक प्रेम नाथ गोस्वामी और खैरना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को समझा कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये नैनीताल ले जाया गया। तहसीलदार नेहा टम्टा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह पता लग सकेगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




