एरीज में विद्यार्थियों के लिए कल ओपन डे का होगा आयोजन
नैनीताल के आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ओपन डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने वेधशाला और दूरबीनों का अवलोकन किया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने सूर्य के धब्बे...

नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को ओपन डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों को एरीज की वेधशाला और दूरबीनें दिखाई गई। बच्चों और युवाओं ने दूरबीन के जरिए सूर्य के धब्बे भी देखे।
एरीज विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि बीते शुक्रवार (28 फरवरी) को ऑनलाइन वैज्ञानिक व्याख्यानों का आयोजन किया। इधर, रविवार को आम जनता के लिए सार्वजनिक ओपन डे आयोजित किया। इस ओपन डे में लोगों ने कई रोचक गतिविधियों का लाभ उठाया। बताया कि इस कड़ी में अब मंगलवार (4 मार्च) को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ओपन डे आयोजित किया जाएगा। जिसमें वेधशाला का भ्रमण, दूरबीन से सूर्य के धब्बे देखना, वैज्ञानिकों से बातचीत आदि गतिविधियां शामिल होंगी। कक्षा 8 से 10वीं तक और कक्षा 11 व उससे बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। शिक्षक अपने विद्यार्थियों को एरीज ले जाने को उनके मोबाइल नंबर 9920460659 पर संपर्क किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।