‘विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाना जरूरी
नैनीताल में माइंड पावर यूनिवर्सिटी में 'सभी की साझा जिम्मेदारी: जानवरों और लोगों के लिए एक स्थायी भविष्य का निर्माण' विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने पर्यावरण संरक्षण की...

नैनीताल। माइंड पावर यूनिवर्सिटी में 'सभी की साझा जिम्मेदारी: जानवरों और लोगों के लिए एक स्थायी भविष्य का निर्माण' विषय पर रविवार को राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें देशभर के शोधार्थियों, शिक्षकों और छात्रों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लायड साइंसेज के चेयरमैन एवं पंत विवि के कुलपति डॉ. बीएस बिष्ट व नीलम यूनिवर्सिटी हरियाणा के डीन (एकेडमिक) डॉ. आरके गुप्ता रहे। डॉ. बिष्ट ने कहा कि विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। डॉ. आरके गुप्ता ने कहा कि यदि समय रहते पर्यावरण संरक्षण के लिए संयुक्त प्रयास नहीं किए गए, तो इसके भयानक परिणाम सामने आएंगे।
चांसलर डॉ. योगेश कुमार ने कहा कि मदर नेचर के प्रति सम्मान और संसाधनों के संरक्षण के बिना हम आने वाली पीढ़ियों को बेहतर जीवन नहीं दे सकते। डॉ. बृजेश कुमार ने कहा कि विवि को प्रकृति की गोद में स्थापित किया गया है ताकि विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित की जा सके। रजिस्ट्रार डॉ. हृदेश और वाइस चांसलर डॉ. श्वेता भोसले ने भी अपने विचार साझा किए। संचालन डायरेक्टर कम्युनिकेशन केडी सिंह ने किया। यहां प्रो. वाइस चांसलर डॉ. पवन दासमाना, डीन एडमिशन डॉ. सुरेश कुमार, डायरेक्टर वोकेशनल ट्रेनिंग उदय प्रताप सिंह, डॉ. विकास, डॉ. रमन, देवेंद्र बोहरा, विपिन चंद्र पांडे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




