ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनैनो तकनीक से बेहतर पर्यावरण व पेयजल की शुद्धता संभव

नैनो तकनीक से बेहतर पर्यावरण व पेयजल की शुद्धता संभव

डीएसबी के नैनो साइंस एंड नैनो प्रौद्योगिकी रसायन विज्ञान विभाग के आयोजन में तीन दिनी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञों ने कहा कि नैनो तकनीक से बेहतर पर्यावरण और शुद्ध जल प्राप्त...

नैनो तकनीक से बेहतर पर्यावरण व पेयजल की शुद्धता संभव
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 25 May 2019 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएसबी के नैनो साइंस एंड नैनो प्रौद्योगिकी रसायन विज्ञान विभाग के आयोजन में तीन दिनी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञों ने कहा कि नैनो तकनीक से बेहतर पर्यावरण और शुद्ध जल प्राप्त किया जा सकता है। विशेषज्ञों ने निष्प्रयोज्य पानी को रीसाइकिल कर पेयजल के रूप में प्रयोग, कम उर्जा प्रयोग से डिस्टिल वाटर बनाने, प्लास्टिक प्रबंधन के क्षेत्र में शोध और इसकी उपयोगिता को सम्मेलन में प्रस्तुत किया। इस दौरान 45 प्रतिभागियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए, जबकि सायं को पोस्टर सत्र हुआ।हर्मिटेज में हुए सम्मेलन में वर्जीनिया विवि के प्रो.जेम्स मैकलस्की ने कहा कि कार्बनयुक्त पॉली स्टाइरीन की झिल्ली से कम उर्जा का प्रयोग कर खारे पानी से शुद्ध पानी बनाया जा सकता है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में रह चुके प्रो. देशदीप सहदेव ने कहा कि निजी शोध के चलते उन्होंने प्रो.पद से त्यागपत्र दिया। दिल्ली में क्वजार टेक्नोलॉजी प्रयोगशाला का निर्माण किया। प्रो.लिजी फिलिप ने बताया कि नई तकनीक से नदियों तथा तालाबों के पानी का शुद्धीकरण किया जा सकता है। कर्नाटक प्रदेश प्लास्टिक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा आम जरूरत में शामिल प्लास्टिक को खत्म करना संभव नहीं है, इसे कम किया जा सकता है। उन्होंने वेस्ट प्लास्टिक प्रबंधन से संबंधित प्रयासों की जानकारी दी। शाम को पोस्टर सत्र भी हुआ। प्रो.नंद गोपाल साहू और प्रो.एबी मेलकानी ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में प्रो.सुरेंद्र सक्सेना, प्रो.अली अब्बास, डा.तपन, डा.एच के पांडे, प्रो.संजय पंत, प्रो.ललित तिवारी, प्रो.नीता बोरा, डा.सोहेल जावेद, प्रो.मुन्नी पड़लिया, प्रो.राजीव उपाध्याय, प्रो.एम कांडपाल, प्रो.एच चंदोला, प्रो.एमसी जोशी, डा.संतोष उपाध्याय, भास्कर, संदीप पांडे आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. गीता तिवारी ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें