कुविवि: बेहतर शोध के लिए शोधार्थी सम्मानित
नैनीताल में कुमाऊं विवि के शोध निदेशालय ने सोमवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें उत्कृष्ट शोध के लिए शोधार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पंत विवि के कुलपति प्रो. मनमोहन चौहान और...

नैनीताल। कुमाऊं विवि के शोध निदेशालय की ओर से सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान उत्कृष्ट शोध करने वाले शोधार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पंत विवि के कुलपति प्रो. मनमोहन चौहान और कुविवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने शोधकर्ताओं को सम्मानित किया। इस दौरान आउट स्टेडिंग फैकल्टी रिसर्च अवार्ड प्रो. नंद गोपाल साहू, प्रो. सुरेंद्र सिंह बर्गली, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. अनीता पांडे, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. हर्ष कुमार चौहान, डॉ. विनीता जोशी को दिया गया। यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड डॉ. भास्कर बोरा, रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड गौरव जोशी, ज्योति रावत, डॉ. क्षितिज कुमार सिंह तथा रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड पूजा, जोसफ हावडेक, तनुजा आर्य, भुवन चंद्र जोशी को दिया गया। लाइब्रेरी चैंपियन अवॉर्ड पूर्णिमा, बीना बिष्ट, खुशी को दिया गया। यहां परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. ललित तिवारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।