लोअर मालरोड में रैंप निर्माण का काम पूरा
नैनीताल में 14 सितंबर को लोअर मालरोड में धंसाव के कारण दरार उभर आई थी। इसके चलते रोड बंद कर दी गई थी। अब अस्थायी रैंप का निर्माण पूरा हो गया है, जिससे यातायात को लोअर मालरोड से अपर मालरोड में डायवर्ट...

नैनीताल। नैनीताल में बीती 14 सितंबर को लोअर मालरोड में धंसाव के कारण एक हिस्से पर दरार उभर आई थी। जिसके बाद से रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया था। साथ ही सूचना विभाग कार्यालय के समीप से अपर माल रोड में रैंप बनाने की कवायद शुरू कर दी गई थी। रविवार को रैंप बनाने का काम पूरा कर लिया है। जिससे जल्द ही लोअर माल रोड के यातायात के डायवर्ट कर अपर माल रोड लाया जाएगा। लोअर मालरोड के यातायात को अपर मालरोड में डायवर्ट करने को लोनिवि ने 16 सितंबर से अस्थायी रैंप बनाने का काम शुरू किया था।
अब सोमवार से लोअर माल के दरार वाले हिस्से के स्थायी ट्रीटमेंट का काम किया जाना है। लोनिवि प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता तुला राम ने बताया कि अस्थायी रैंप के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है l एक दो दिन में इस रैंप में यातायात संचालित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




