Nainital SSP Inspects Traffic Management for New Year Celebrations एसएसपी ने पर्यटक स्थलों का किया निरीक्षण, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital SSP Inspects Traffic Management for New Year Celebrations

एसएसपी ने पर्यटक स्थलों का किया निरीक्षण

नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने नए साल के शांतिपूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने और यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 29 Dec 2024 07:48 PM
share Share
Follow Us on
एसएसपी ने पर्यटक स्थलों का किया निरीक्षण

नैनीताल। थर्टी फर्स्ट और नए साल के शांतिपूर्वक आयोजन के लिए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने रविवार को नैनीताल, रूसी बाईपास, मंगोली, भवाली, भीमताल, कैंची आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में लगे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से मुस्तैदी से ड्यूटी करने, उच्च अधिकारियों के परस्पर संपर्क में रहने को कहा। मुख्य चौराहों एवं यातायात ड्यूटी पर लगे पुलिस बल से ट्रैफिक प्लान के अनुसार प्रभावी यातायात व्यवस्था स्थापित करने, अराजक तत्वों पर भी पैनी नजर रखने, सभी संचार उपकरण सही हालत में रखने, नगर नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करने, देश-विदेश से घूमने आ रहे सभी आगंतुकों व स्थानीय लोगों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने को भी कहा। एसएसपी ने जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल (नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची, मुक्तेश्वर आदि) में नव वर्ष मनाने को आ रहे सभी आगंतुकों से अपील है कि वे पुलिस की ओर से समय-समय पर जारी यातायात प्लान देखकर ही यात्रा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।