Nainital School to Solve Water Crisis with 1 32 Crore Funding नवोदय विद्यालय की पेयजल किल्लत 1.32 करोड़ से दूर होगी, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital School to Solve Water Crisis with 1 32 Crore Funding

नवोदय विद्यालय की पेयजल किल्लत 1.32 करोड़ से दूर होगी

नैनीताल के सुयालबाड़ी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। जल संस्थान ने 1.32 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है, जिससे स्कूल में पाइपलाइन और जल स्रोतों के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 19 Jan 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
नवोदय विद्यालय की पेयजल किल्लत 1.32 करोड़ से दूर होगी

नैनीताल, संवाददाता। सुयालबाड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट की पानी की समस्या 1.32 करोड़ रुपये से दूर होगी। इसके लिए जल संस्थान ने धनराशि स्वीकृत कर दी है। जिससे नए स्रोतों से पाइप लाइन की मदद से स्कूल तक पानी पहुंचाया जाएगा।

जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों समेत करीब 900 लोग रहते हैं। यहां लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। जिससे छात्रों और कर्मचारियों को रोज पानी की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में डीएम वंदना सिंह ने निरीक्षण कर जल संस्थान को जल आपूर्ति सुधारने के लिए योजना बनाने को कहा था। इधर, जल संस्थान ने 1.32 करोड़ रुपये से विद्यालय में जल आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार करने का फैसला लिया है। वाटर टैंक बनाने, पाइपलाइन बिछाने और जल स्रोतों को पुनः सक्रिय करने की योजना बनाई गई है। जल संस्थान के ईई रमेश गर्ब्याल ने बताया कि जल्द काम शुरू किया जाएगा। पुरानी पाइपलाइन बदलने, जल टंकी की क्षमता बढ़ाने और नये जल स्रोतों को जोड़ने का काम इस बजट से होगा। भविष्य में जल संकट से बचने के लिए दीर्घकालिक योजना बनाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।