पर्यटन के लिए पूरी तरह सुरक्षित है नैनीताल : सांसद भट्ट
प्रैस वार्ता :: - नैनीताल में सांसद अजय भट्ट ने किया शहर का दौरान - कहा, दुष्कर्म के आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल-यूएस

नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल-ऊधमसिंहनगर सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को कहा कि नैनीताल में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना निंदनीय है। आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। प्रशासन और पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है। नैनीताल क्लब में पत्रकारों से बातचीत में भट्ट ने पर्यटकों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में नैनीताल आएं। नैनीताल पर्यटन के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। सांसद ने शहर का दौरा करने के बाद पर्यटन कारोबार को हो रहे नुकसान पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि नैनीताल पूरी तरह से सुरक्षित है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, लेकिन इसकी आड़ में पूरे शहर की छवि को खराब करना ठीक नहीं है।
प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है और दोषियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी रख रहे हैं और आने वाले दिनों में सुरक्षा के और भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। भट्ट ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण को लेकर कहा कि रूसी बाईपास के पास इसका निर्माण होना था, जो कि टूट गया था। निर्माण एजेंसी का कहना है कि एसटीपी निर्माण के लिए दूसरी जगह पर पांच एकड़ जमीन देखी गई है। उम्मीद है कि जल्द कार्य शुरू होगा। एक करोड़ रुपये की लागत से प्लांट पटवाडांगर में बनाया जाना है। यदि बजट कम पड़ा तो सरकार से और बजट की डिमांड की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।