घर से निकले अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत
नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति सड़क किनारे अचेत मिला। पुलिस ने उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 52 वर्षीय चंदन प्रकाश के रूप...

नैनीताल, संवाददाता। सूखाताल क्षेत्र में रविवार को राहगीरों को सड़क किनारे एक व्यक्ति का अचेत अवस्था में पड़ा दिखा। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बीडी पांडे अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रुकुट कंपाउंड क्षेत्र निवासी 52 वर्षीय चंदन प्रकाश के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सूखाताल क्षेत्र में दुकानदारों व राहगीरों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति को अचेत पड़ा देखा। लोगों ने उसे नींद में समझकर उठाने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में शव की शिनाख्त चंदन प्रकाश के रूप में हुई। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि चंदन शनिवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकले थे। देर रात वह घर नहीं पहुंचे तो सभी ने मालरोड, तल्लीताल क्षेत्र तक उनकी तलाश की। मगर कुछ पता नहीं चला। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।