ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनैनीताल में बढ़ रहे हैं वायरल के मरीज

नैनीताल में बढ़ रहे हैं वायरल के मरीज

नैनीताल में वायरल का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मल्लीताल स्थित बीडी पांडे जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या इसकी पुष्टि कर रही...

नैनीताल में बढ़ रहे हैं वायरल के मरीज
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 12 Sep 2018 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल में वायरल का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मल्लीताल स्थित बीडी पांडे जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या इसकी पुष्टि कर रही है। आलम यह है कि अस्पताल में रोजाना 40 से 50 मरीज भर्ती हो रहे हैं। लगभग चार सौ से अधिक मरीज रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार कॉमन फ्लू नामक वायरल से काफी संख्या में लोग ग्रसित हो रहे हैं। कई मामलों में हालत बिगड़ने पर रोगियों को हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है। अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमएस दुग्ताल के अनुसार वायरल के लक्षण तेज बुखार आना, शरीर दर्द, गले की खरास, नाक से पानी बहना आदि हैं। यदि किसी भी व्यक्ति को इस तरह की शिकायत हो तो वह तत्काल डॉक्टर की सलाह लेकर उपचार करें। लक्षणों को नजरअंदाज किया तो यह निमोनिया तथा दिमागी बुखार का रूप ले सकता है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएस रावत ने बताया कि वायरल का प्रकोप बच्चों में अधिक देखने को मिल रहा है। बुधवार को भी अस्पताल में मरीजों की दिनभर भीड़ लगी रही। इस दौरान 58 मरीजों को वायरल की चपेट में आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि सैकड़ों लोग परामर्श के लिए अस्पताल पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें