Nainital Hosts Two-Day Folk Song and Light Music Competition लोकगीत प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बिखेरा सुरों का जादू, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Hosts Two-Day Folk Song and Light Music Competition

लोकगीत प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बिखेरा सुरों का जादू

नैनीताल में युगमंच और शारदा संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पहले दिन लोकगीत प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 6 Sep 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
लोकगीत प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बिखेरा सुरों का जादू

नैनीताल, संवाददाता। युगमंच और शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में नैनीताल में दो दिवसीय लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। पहले दिन आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियां दी। उद्धाटन के मौके पर मुख्य अतिथि प्रभा साह, घनश्याम लाल, राजीव लोचन साह, चंद्र लाल साह, डीके शर्मा, जस्सी राम, जहूर आलम, बिशन सिंह मेहता आदि ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। पहले दिन लोकगीत प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 29 व सीनियर वर्ग 12 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। आज रविवार को सुगम संगीत प्रतियोगिता कराई जाएगी। जूनियर वर्ग में 35 और सीनियर वर्ग में 16 गायकों ने नामांकन कराया है।

प्रतियोगिता के संगीत पक्ष में नवीन बेगाना, अमन महाजन, संजय कुमार व निर्णायक गौरव बिष्ट एवं स्मित तिवारी रहे। कार्यक्रम संचालन डॉ हिमांशु पांडे ने किया। यहां डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, चंद्र लाल साह, मनोज कुमार, हेमंत साह, जितेंद्र बिष्ट, भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना, मनोज कुमार, अदिति खुराना, जय जोशी, रफत आलम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।