अनियमितता मिलने पर तीन क्लीनिकों को नोटिस, एक का चालान
नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण में मल्लीताल के डेंटल क्लीनिक और लैब कलेक्शन सेंटरों में भारी अनियमितताएं पाईं। कई क्लीनिकों में एक्सपायरी दवाएं मिलीं। तीन क्लीनिकों को नोटिस दिया...
नैनीताल, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को सीएमओ के निर्देश पर मल्लीताल डेंटल क्लीनिक और लैब कलेक्शन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भारी अनियमितता देखने को मिली। कई क्लीनिकों में एक्सपायरी डेट की दवाएं मिलीं। जबकि अनियमितता मिलने पर तीन को नोटिस एक चालान काटा गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणेश धर्मशक्तू ने बताया कि मंगलवार को मल्लीताल क्षेत्र में तीन क्लिनिक, दो ब्लड कलेक्शन सेंटर, एक आयुर्वेदिक क्लीनिक और एक होम्योपैथिक क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था, उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया। वहीं अनियमितता मिलने पर तीन को नोटिस जारी किया गया। इस दौरान एक क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने पर उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई अमल में लाई गई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी मनोज बिष्ट, कनिष्ठ सहायक दीपेश कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।