मानव-वन्यजीव संघर्ष को लेकर जागरूक करेंगे वन क्षेत्राधिकारी
नैनीताल के वन महकमे ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। हाल ही में एक महिला का शिकार होने के बाद, स्थानीय लोगों से जंगल में बेवजह न जाने की शपथ ली...

नैनीताल। वन महकमा अब मानव-वन्यजीव संघर्ष के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है। जिसके तहत गांव के लोगों को बेवजह जंगलों में न जाने की शपथ दिलाई जा रही है। भीमताल ब्लॉक के सातताल क्षेत्र के सिलौटी पंत गांव में बीते दिनों जंगल में चारा लेने गई एक महिला को वन्यजीव ने अपना शिकार बना लिया था। तब से ही वन विभाग की कई टीमें गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों में वन्यजीव की तलाश के लिए डेरा जमाए हुए है। हमलावर गुलदार है या बाघ? इसपर अभी संशय बना हुआ है। हालांकि, गांव के पास में ही किसी वन्यजीव के छोटे पंजों के निशान दिखाई देने पर वन विभाग का मानना है कि गुलदार हो सकता है। इधर, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि सभी वन क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायतों में आमसभाएं कर लोगों को जागरूक करें। उन्हें बताए कि मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम तभी किया जा सकता है जब वे जंगलों की और बेवजह न जाएं। डीएफओ जोशी ने बताया कि आमसभा के दौरान ग्रामीणों को इसकी शपथ भी दिलाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।