Nainital District Accelerates Drinking Water Connections Under Jal Jeevan Mission जल जीवन मिशन योजना में नैनीताल अव्वल, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital District Accelerates Drinking Water Connections Under Jal Jeevan Mission

जल जीवन मिशन योजना में नैनीताल अव्वल

नैनीताल जिले के भीमताल, धारी, रामगढ़, बेतालघाट और रामनगर में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल कनेक्शन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। योजना का 81 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें 30 हजार 810 नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 30 Dec 2024 08:51 PM
share Share
Follow Us on
जल जीवन मिशन योजना में नैनीताल अव्वल

नैनीताल, संवाददाता। जल जीवन मिशन योजना के तहत नैनीताल जिले के पांच ब्लॉक भीमताल, धारी, रामगढ़, बेतालघाट और रामनगर में पेयजल कनेक्शन की प्रक्रिया में तेजी आ रही है। वर्तमान में इस योजना का 81 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें 30 हजार 810 नए पेयजल कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में 25 हजार 220 घरों में पेयजल कनेक्शन पहुंचा दिया गया है। शेष 5 हजार 590 कनेक्शनों को मार्च तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है। यह योजना केवल पेयजल कनेक्शन प्रदान करने तक सीमित नहीं है। बल्कि इसके अंतर्गत जल की गुणवत्ता और सप्लाई प्रणाली में सुधार के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं। इस उपलब्धि से नैनीताल की ग्रामीण आबादी को विशेष लाभ होगा, जो लंबे समय से पेयजल संकट का सामना कर रही थी। आने वाले महीनों में, जैसे-जैसे कनेक्शन का कार्य पूरा होगा, लोगों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रमेश गब्यार्ल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से लागू जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले के पांच ब्लाकों में निशुल्क पेयजल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अब तक 25 हजार 220 कनेक्शनों में काम पूरा हो गया है। मार्च 2025 तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।