Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Celebrates Nirmal Pandey s Legacy with Hilarious Play on His Birth Anniversary
सिने अभिनेता निर्मल पांडे की जयंती पर नैनीताल में हास्य नाट्य मंचन

सिने अभिनेता निर्मल पांडे की जयंती पर नैनीताल में हास्य नाट्य मंचन

संक्षेप: नैनीताल में प्रयोगांक संस्था ने स्व. निर्मल पांडे की जयंती पर हास्य नाट्य का मंचन किया। यह नाट्य हरिशंकर परगाई के व्यंग्यों पर आधारित है। कार्यक्रम में निर्मल पांडे के रंगमंच और सिनेमा में योगदान पर...

Sun, 10 Aug 2025 11:40 AMNewswrap हिन्दुस्तान, नैनीताल
share Share
Follow Us on

नैनीताल। प्रयोगांक संस्था की ओर से रविवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में स्व. सिने एवं रंगमंच अभिनेता-निर्देशक निर्मल पांडे की जयंती के अवसर पर हास्य नाट्य का मंचन किया गया। यह नाट्य हरिशंकर परगाई के व्यंग्यों पर आधारित है, जिसका रूपांतरण कलाकार मदन मेहरा ने किया। संस्था के आयोजक मिथिलेश पांडे ने बताया कि इस अवसर पर निर्मल पांडे के रंगमंच और सिनेमा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर चर्चा की गई। प्रयोगांक संस्था वर्ष 2017 से हर साल 10 अगस्त को अपने संसाधनों से स्व. निर्मल पांडे की स्मृति में नाट्य प्रस्तुति एवं गोष्ठी का आयोजन करती आ रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।