
अनियंत्रित होकर गिरे महिला व युवक, हायर सेंटर रेफर
संक्षेप: नैनीताल में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला शीला देवी और एक युवक नीरज कुमार गिरकर घायल हो गए। शीला देवी को सिर में गंभीर चोट आई और उन्हें बीडी पांडे अस्पताल से हल्द्वानी रेफर किया गया। नीरज कुमार...
नैनीताल। शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुई दो घटनाओं में एक महिला और एक युवक गिरकर घायल हो गए। दोनों को बीडी पांडे से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, तल्लीताल धोबीघाट निवासी शीला देवी सोमवार शाम घर पर काम कर रही थीं। इस दौरान वह अचानक अनियंत्रित होकर गिर गईं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। परिजन उन्हें बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया। वहीं दूसरी घटना में अल्मोड़ा निवासी नीरज कुमार, जो स्नोव्यू क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर मल्लीताल स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता है, सुबह ड्यूटी पर जाते समय सीढ़ियां चढ़ते हुए अचानक बेहोश होकर गिर गया।

उसे भी बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




