ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालखुर्पाताल में मोबाइल टावर का कार्य अंतिम चरण पर

खुर्पाताल में मोबाइल टावर का कार्य अंतिम चरण पर

खुर्पाताल में मोबाइल टावर का कार्य अंतिम चरण परखुर्पाताल में मोबाइल टावर का कार्य अंतिम चरण परखुर्पाताल में मोबाइल टावर का कार्य अंतिम चरण...

खुर्पाताल में मोबाइल टावर का कार्य अंतिम चरण पर
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 26 May 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल। खुर्पाताल ग्राम सभा से लगे गांव व तोक के हजारों ग्रामीणों को जल्द ही बेहतर संचार सुविधाओं का लाभ मिलेगा। खुर्पाताल में मोबाइल टावर लगाने का काम शुरू हो गया है।

ग्रामीण चुनिंदा स्थल पर मोबाइल एक्टिविटी के भरोसे थे। हालात यह थे कि कई बार मार्ग में होने वाली सड़क दुर्घटना में भी सूचना पुलिस अथवा प्रशासन तक पहुंचने में काफी देर लग जाती थी। ग्रामीणों की मांग के क्रम में खुर्पाताल के तोक खांणीं में मोबाइल टावर लगाने की पहल हुई। जीओ कंपनी की ओर से टावर लगाया जा रहा है। इससे खुर्पाताल, बजून, देवीधुरा, फगुनिखेत, अधौड़ा समेत कई ग्राम सभाएं, गांव तोक लाभांवित होंगे। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनी गोस्वामी, पूर्व ग्राम प्रधान मनमोहन कनवाल का कहना है कि उनके समय में इसका प्रस्ताव बन गया था तथा कवायद शुरू हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें