नैनीताल। हमारे संवाददाता
नैनीताल में पर्यटकों की आमद बढ़ने के बाद मोबाइल चोरी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। बीते दिनों स्थानीय लोगों के मोबाइल चोरी के बाद अब नव वर्ष पर नैनीताल पहुंचे तीन पर्यटकों के मोबाइल चोरी हुए हैं। इस संबंध में मल्लीताल कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मथुरा निवासी विपिन कुमार शर्मा, दिल्ली निवासी शीला कुशवाहा और हल्द्वानी की आशिमा ने मोबाइल चोरी होने की शिकायत की। तीनों पर्यटकों के अनुसार दोपहर के समय मल्लीताल तिब्बती मार्केट क्षेत्र वह खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान एकाएक उनकी जेब से मोबाइल चोरी हो गए। काफी खोजबीन के बाद मोबाइल नहीं मिलने पर मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया तहरीर के आधार संबंधित क्षेत्र में पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।