ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालस्नातक में प्रवेश को लेकर आज जारी होगी मेरिट लिस्ट

स्नातक में प्रवेश को लेकर आज जारी होगी मेरिट लिस्ट

कुमाऊं विवि के स्नातक में दाखिले को लेकर आज यानि शनिवार को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। हाईकोर्ट से मिले नए निर्देश का वेटेज को लेकर पालन किया जाएगा। इसके बाद 21 अगस्त तक विवि के समस्त कॉलेजों में...

स्नातक में प्रवेश को लेकर आज जारी होगी मेरिट लिस्ट
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 04 Aug 2017 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं विवि के स्नातक में दाखिले को लेकर आज यानि शनिवार को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। हाईकोर्ट से मिले नए निर्देश का वेटेज को लेकर पालन किया जाएगा। इसके बाद 21 अगस्त तक विवि के समस्त कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। 22 अगस्त से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। कुलपति प्रो. डीके नौड़ियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डीसी पांडे की ओर से विवि से संबद्ध समस्त कॉलेजों को प्रवेश कार्यक्रम के आदेश जारी कर दिए गए हैं। शनिवार को दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। रविवार को छुट्टी तथा सोमवार को रक्षाबंधन के चलते अब मंगलवार यानि 8 अगस्त से कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस दौरान 21 अगस्त तक प्रमाणपत्रों की जांच तथा शुल्क जमा के साथ ही प्रवेश दिए जाने के आदेश दिए हैं। साथ ही 22 अगस्त से कक्षाएं शुरू की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदनों की यदि बात की जाए तो अब तक कुल 56,206 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। जबकि सिर्फ स्नातक प्रथम वर्ष की बात करें तो 41,393 अभ्यर्थियों ने बीए, बीकॉम व बीएससी प्रथम के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इसके अलावा लगभग 3 हजार छात्रों ने ऑफलाइन फॉर्म भी भरे हैं। ऐसी स्थिति में मेरिट सूची जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि कितने छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। एनसीसी व एनएसएस के प्रमाणपत्रों पर मिलेगा वेटेज नैनीताल। हाईकोर्ट ने कुमाऊं विवि में प्रवेश के लिए वेटेज अधिमान अंक की व्यवस्था के तहत एनसीसी व एनएसस तथा स्पोर्ट्स के प्रमाणपत्रों को शामिल करने की छूट दे दी है। इसके लिए तय प्रावधान का पालन कर फिलहाल विवि प्रवेश दे सकेगा। न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकल पीठ ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद यह आदेश दिए हैं। अभिषेक मेहरा, अमित बिष्ट, नंदन सिजवाली की ओर से इस मामले में हाईकोर्ट में शुक्रवार को नए सिरे से याचिका दायर की गई थी। इसमें कहा गया था कि हाईकोर्ट की संयुक्त खंडपीठ ने केवल उत्तराखंड बोर्ड को दिए जाने वाले 10 अंक के अधिमान को गलत ठहराया था। सरकार के 28 अगस्त 2014 के इस आशय के शासनादेश पर ही संयुक्त खंडपीठ ने रोक लगाई है। जबकि एनसीसी, एनएसएस व स्पोर्ट्स कोटा व पूर्व सैनिक कोटा देश के हरेक विवि में मान्य है। एकल पीठ ने इसको सुनने के बाद कहा है कि उत्तराखंड बोर्ड के अलावा अन्य वेटेज के प्रावधान का उपयोग कर प्रवेश दिए जा सकते हैं। विवि से जवाब मांगते हुए अगली सुनवाई के लिए 18 अगस्त की तिथि तय की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें