ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीताललोअर माल के प्रभावित क्षेत्र के समीप झील की नापजोख हुई

लोअर माल के प्रभावित क्षेत्र के समीप झील की नापजोख हुई

नैनीझील के लोअर मालरोड के प्रभावित क्षेत्र के समीप स्थित नैनीझील की विभिन्न स्थानों पर गहराई आदि ली...

लोअर माल के प्रभावित क्षेत्र के समीप झील की नापजोख हुई
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 05 Nov 2018 08:54 PM
ऐप पर पढ़ें

लोक निर्माण विभाग की ओर से सोमवार को लोअर मालरोड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के पास नैनीझील की विभिन्न स्थानों पर गहराई आदि की नाप ली गई। पीडब्लूडी कर्मियों ने नौका में जाकर झील की गहराई का मापन कर उसे दर्ज किया। बता दें कि बीते कई वर्षों से पर्यटन विभाग के ठीक नीचे की लोअर और अपर मालरोड संवेदनशील हो गई है। इस वर्ष बारिश की शुरुआत के साथ ही लोअर मालरोड में दरार पड़ गई। 18 सितंबर की देर सायं 5.30 बजे लोअर मालरोड का 25 मीटर का हिस्सा धंस गया। जिसमें लगभग 25 मीटर लोअर माल, पैराफीट और रैलिंग झील में समा गई। पीडब्लूडी समेत विशेषज्ञों की टीम ने इसका निरीक्षण किया। जिसमें वैकल्पिक इंतजाम के लिए 58 लाख और स्थाई समाधान के लिए 41 करोड़ रुपये का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया। शासन से स्वीकृति के बाद 23 लाख रुपये की लागत से वैकल्पिक व्यवस्था कर एक माह बाद 19 सिंतबर को नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा के दिन इस मार्ग को खोल दिया गया।शासन की ओर से इस समस्या के स्थाई समाधान के क्रम में प्रभावित क्षेत्र के आगे झील की गहराई नापी जानी है। सोमवार को पीडब्लूडी कर्मी इसमें जुटे रहे। मामले में सहायक अभियंता एमपीएस कालाकोटी ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में 300 मीटर के परिक्षेत्र में 10-10 मीटर की दूरी पर गहराई नापी जानी है। सोमवार को इसकी नापजोख की जा चुकी है। शीघ्र ही रिपोर्ट को शासन को भेजी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें