Kumaun University Prepares for State-Level PhD Entrance Exam 2025-26 कुविवि :: पीएचडी की रिक्त सीटों का विवरण ऑनलाइन करना होगा, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsKumaun University Prepares for State-Level PhD Entrance Exam 2025-26

कुविवि :: पीएचडी की रिक्त सीटों का विवरण ऑनलाइन करना होगा

कुमाऊं विश्वविद्यालय ने प्रदेश स्तरीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2025-26 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी शोध निर्देशकों को अपनी रिक्त सीटों की जानकारी 17 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करानी होगी। प्रो....

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 11 Sep 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
कुविवि :: पीएचडी की रिक्त सीटों का विवरण ऑनलाइन करना होगा

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश स्तरीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विवि के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. एनजी साहू ने बताया कि उत्तराखंड राज्य संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2025-26 के अंतर्गत पीएचडी पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों की जानकारी अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से दर्ज करानी होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल kuntl.net/rdet 17 सितंबर तक खुला रहेगा। शोध निर्देशक को अपनी रिक्त सीटों का विवरण समय पर दर्ज करना अनिवार्य होगा। प्रो. साहू ने कहा कि विश्वविद्यालय शोध कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

एक बार दी गई रिक्तियों को प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने तक वापस नहीं लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सीटों की संख्या और शोध निर्देशक की पात्रता कुमाऊं विश्वविद्यालय शोध अध्यादेश-2023 के प्रावधानों के अनुरूप ही मान्य होंगी। प्रो. साहू ने समस्त संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं प्राचार्यों को पत्र जारी कर कहा है कि वे इस सूचना को अपने-अपने स्तर पर गंभीरता से लें और शीघ्र अनुपालन करें, ताकि प्रदेश में उच्च शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता और अधिक सुदृढ़ हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।