ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालकुमाऊं विवि ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की वेबसाइट लांच की

कुमाऊं विवि ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की वेबसाइट लांच की

माऊं विवि की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की वेबसाइट www.kunss.info लांच कर दी गई है। विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने वेबसाइट लांच...

कुमाऊं विवि ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की वेबसाइट लांच की
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 29 Oct 2020 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल। हमारे संवाददाता

कुमाऊं विवि की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की वेबसाइट www.kunss.info लांच कर दी है। विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने वेबसाइट लांच की। उन्होंने कहा इसके जरिए छात्रों की समाज उपयोगी और प्रेरणादायक गतिविधियों का प्रचार-प्रसार होगा। कहा वेबसाइट से विद्यार्थी ब्लड डोनेशन फोरम और स्वैच्छिक रक्तदान से भी जुड़ सकेंगे। सेवा योजना प्रकोष्ठ स्वैच्छिक रक्तदाताओं का डेटाबेस भी तैयार कर रहा है। वेबसाइट से प्रत्येक शहर के रक्तदाताओं की सूची उनके ब्लड ग्रुप के अनुसार प्राप्त की जा सकेगी। इस मौके पर निदेशक डीएसबी परिसर प्रो. एलएम जोशी, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विजय कुमार, पूर्व कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अतुल जोशी, पूर्व कार्यक्रम समन्वयक एवं शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी केके पांडे आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें