ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालकेमू बस में 60 स्कूली बच्चों को ले जाने पर काटा चालान

केमू बस में 60 स्कूली बच्चों को ले जाने पर काटा चालान

धारी क्षेत्र के एक उच्च माध्यमिक विद्यालय के 60 बच्चों को केमू की एक बस में ठूस-ठूस कर नौकुचियाताल भ्रमण पर लाया गया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर बस चालक का चालान काट दिया। थानाध्यक्ष...

केमू बस में 60 स्कूली बच्चों को ले जाने पर काटा चालान
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 25 Dec 2018 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

धारी क्षेत्र के एक उच्च माध्यमिक विद्यालय के 60 बच्चों को केमू की एक बस में ठूस-ठूस कर नौकुचियाताल भ्रमण पर लाया गया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर बस चालक का चालान काट दिया। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि मंगलवार शाम नौकुचियाताल से लौट रही केमू बस यूके04पीए 1105 में 60 स्कूली बच्चों को ले जाया जा रहा था। चेकिंग अभियान के दौरान बस में 60 बच्चे मिलने पर बस चालक नारायण सिंह रैक्वाल को कड़ी फटकार लगाने के साथ ही चालान काटा गया। साथ ही भविष्य में अधिक सवारी ले जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जिसके बाद बस में सवार बच्चों को अन्य बसों से घरों को भेजा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें