ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालपत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम नहीं करेगी कलमकार समिति

पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम नहीं करेगी कलमकार समिति

कलमकार समिति की ओर से इस वर्ष से 30 मई पत्रकारिता दिवस पर कोई कार्यक्रम नहीं किया...

पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम नहीं करेगी कलमकार समिति
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 29 May 2019 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड उर्दू पत्रकार एवं कलमकार समिति की ओर से इस वर्ष से 30 मई पत्रकारिता दिवस पर कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। पत्रकारिता दिवस से ठीक एक दिन पहले समिति सदस्यों ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। आयोजकों ने कहा कि अब वह अपने को इसके लिए असमर्थ पा रहे हैं। इसी आधार पर कार्यक्रम बंद कर दिया गया है।संस्था के संस्थापक आबाद जाफरी ने कहा कि वर्ष 1988 में संस्था का गठन किया गया। तब से अब तक 32 सालों में संस्था 45 कार्यक्रम कर 86 लोगों को सम्मानित कर चुकी है। इनमें शिक्षा क्षेत्र से 16, पत्रकारिता से 16, समाजसेवा से 45, पर्यावरण से 1, संस्कृति से 8 को सम्मानित किया जा चुका है। भविष्य में कार्यक्रम को आगे बढ़ा पाना संस्था के लिए संभव नहीं हो पा रहा है। संस्था कार्यक्रम करने में असहाय और असमर्थ है। आयोजक सदस्यों ने कहा कि वह इस परंपरा के टूटने से बेहद दुखी हैं। वह पत्रकारिता जगत से इसके लिए क्षमा मांगते हैं। पत्रकारिता क्षेत्र और इससे जुड़े साहित्य, संस्कृति, कवि सम्मेलन, एकात्म मानववाद, राष्ट्र विकास, मुशायरा आदि क्षेत्रों में उनके प्रयास जारी रहेंगे। इस मौके पर सैयद कासिम जाफरी आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें