ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालजंगलियागांव क्षेत्र में एक माह से नहीं आई रसोई गैस, आक्रोश

जंगलियागांव क्षेत्र में एक माह से नहीं आई रसोई गैस, आक्रोश

नगर के समीपवर्ती जंगलियागांव, पांडेगांव, बुढाधूरा और देवकाधूरा में रसोई गैस के लिए हा-हाकार मचा है। पिछले एक माह से अधिक समय से क्षेत्र में गैस की गाड़ी नहीं पहुंची है। इससे क्षेत्र के लोगों में...

जंगलियागांव क्षेत्र में एक माह से नहीं आई रसोई गैस, आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 19 Nov 2018 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

-ग्रामीणों ने दी भवाली गैस एजेंसी कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी भीमताल। नगर के समीपवर्ती जंगलियागांव, पांडेगांव, बुढाधूरा और देवकाधूरा में रसोई गैस के लिए हा-हाकार मचा है। पिछले एक माह से अधिक समय से क्षेत्र में गैस की गाड़ी नहीं पहुंची है। इससे क्षेत्र के लोगों में भवाली गैस एजेंसी के खिलाफ तीव्र आक्रोश है। ग्रामीणों ने जल्द गैस आपूर्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रधान राधा कुल्याल और सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुल्याल ने बताया कि 15 अक्टूबर को क्षेत्र में गैस की गाड़ी पहुंची थी। एक माह का समय बीत चुका है, लेकिन उसके बाद क्षेत्र में रसोई गैस नहीं पहुंची है। इससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भवाली गैस एजेंसी से सिलेंडर भराकर लाना पड़ रहा है। बताया कि कुमाऊं मंडल विकास निगम के भवाली स्थित गैस एजेंसी के अधिकारियों को कई बार गैस आपूर्ति की मांग की जा चुकी है लेकिन उनके द्वारा ग्रामीणों की समस्या को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक-दो दिन में गैस आपूर्ति नहीं हुई तो वह ग्रामीणों को साथ लेकर भवाली गैस एजेंसी का घेराव व तालाबंदी करने को मजबूर होंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें