ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालजून स्टेट वार्ड के मतदाताओं को करना पड़ा घंटों इंतजार

जून स्टेट वार्ड के मतदाताओं को करना पड़ा घंटों इंतजार

नगर पंचायत भीमताल चुनाव में मतदाताओं में चुनाव के प्रति खासा उत्साह दिखा। मतदाता खुलकर वोट देने मतदान स्थल पहुंचे। सबसे ज्यादा जून स्टेट वार्ड के राजकीय आदर्श विद्यालय वाले मतदान स्थल पर मतदाताओं की...

जून स्टेट वार्ड के मतदाताओं को करना पड़ा घंटों इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 18 Nov 2018 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत भीमताल चुनाव में मतदाताओं में चुनाव के प्रति खासा उत्साह दिखा। मतदाता खुलकर वोट देने मतदान स्थल पहुंचे। सबसे ज्यादा जून स्टेट वार्ड के राजकीय आदर्श विद्यालय वाले मतदान स्थल पर मतदाताओं की भीड़ रही। सुबह से शाम तक मतदाताओं को घंटों लाइन में खड़ा होकर वोट के लिए इंतजार करना पड़ा। प्रशासन की ओर से भी इस मतदान स्थल पर कोई खास व्यवस्था नहीं रही। एक छोटा सा कमरा होने के चलते मतदान कर्मियों को भी खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ा वार्ड का मतदान स्थल होने के बावजूद एक ही टेबल लगायी गई थी। जिससे मतदान में भी खासी देरी हुई। इस वार्ड में 1535 मतदाताओं की संख्या थी, जो नगर का सबसे बड़ा वार्ड था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें