ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालअंतरर्राष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण नियत समय में पूर्ण हो:रौतेला

अंतरर्राष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण नियत समय में पूर्ण हो:रौतेला

कुमाऊं आयुक्त ने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स की कार्यदायी संस्था नागार्जुन के प्रबन्धक को निर्देश दिए कि तय सीमा में निर्माण पूरा...

अंतरर्राष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण नियत समय में पूर्ण हो:रौतेला
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 16 Jul 2019 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं आयुक्त ने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की कार्यदायी संस्था नागार्जुन के प्रबन्धक को निर्देश दिए कि तय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करें। खेल निदेशालय के सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि संबंधित डिजाइन, निर्धारित मानक और गुणवत्ता का सत्यापन विश्वसनीय संस्था से कराएं।कमिश्नरी कार्यालय में 192 करोड़ की लागत से निर्मित इन्दिरा गांधी अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक में आयुक्त रौतेला ने कहा कि प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इसे गंभीरता से लें, जिससे शीघ्र इसे खेलप्रेमियों को समर्पित किया जा सके। शासन की ओर से पेयजल निर्माण निगम स्पोर्ट्स शाखा को अन्य कार्यदायी संस्था बनाया है, जिन्हें 17 करोड़ की धनराशि आवंटित की गयी है। इससे हाई मास्क लाइटिंग औरसीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हैं। आयुक्त ने वर्ष 2021 में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों की भी समीक्षा की। राष्ट्रीय खेलों के लिए मुख्य रूप से देहरादून तथा हल्द्वानी का चयन किया गया है। सहायक निदेशक खेल को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खेलों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। बैठक में सहायक निदेशक खेल नीरज गुप्ता, अख्तर अली, ललित मोहन जोशी, राकेश चन्द्र तिवारी, नागार्जुन के पीएम डीजी रेड्डी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें