ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालरेडक्रास जूनियर व सीनियर विंग गठन के निर्देश

रेडक्रास जूनियर व सीनियर विंग गठन के निर्देश

जिला रेडक्रास समिति के तहत माध्यमिक व डिग्री कालेज में जूनियर व सीनियर विंग का गठन...

रेडक्रास जूनियर व सीनियर विंग गठन के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 20 Jul 2019 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला रेडक्रॉस समिति के तहत माध्यमिक और डिग्री कॉलेज में जूनियर और सीनियर विंग का गठन होगा। इसके अलावा रेडक्रॉस के अंतर्गत प्राथमिक इलाज का प्रशिक्षण दिया जाएगा। समिति के अध्यक्ष डीएम सविन बंसल ने रेडक्रॉस की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज, पुलिस, एनसीसी, वनकर्मियों, रोडवेज के अलावा निजी वाहन चालकों को प्राथमिक उपचार के प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा। कहा कि जिला रेडक्रॉस के तहत रक्तदान शिविर के आयोजन के प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि जनऔषधि केंद्र से जनता को दवाएं सुलभ की जाएं। इस मामले में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीएमओ डॉ.भारती राणा, पीएमएस बीडी पांडे जिला अस्पताल डॉ.तारा आर्या, मुन्नी तिवारी, जीत सिंह आनंद, वीके शुक्ल, खष्टी बिष्ट, मदनमोहन कनवाल, ममता पांडे, मंजू कोटलिया, मदन सिंह मेहरा, नीरज जोशी, पवन कुमार, डॉ.रश्मि पंत, डॉ.बलवीर सिंह, डॉ.तरुण टम्टा आदि रहे। संचालन सचिव आरएन प्रजापति ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें