ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालराजस्व नुकसान की याचिका पर सरकार को जवाब दाखिल करने के निर्देश

राजस्व नुकसान की याचिका पर सरकार को जवाब दाखिल करने के निर्देश

हाईकोर्ट में गुरूवार को वाणिज्य कर विभाग से संबंधित याचिका पर सुनवाई की गई। जिसमें वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने औद्योगिक घरानों व उद्योगपतियों के साथ मिलीभगत कर सरकार को...

राजस्व नुकसान की याचिका पर सरकार को जवाब दाखिल करने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 19 Apr 2018 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल हाईकोर्ट में गुरुवार को वाणिज्य कर विभाग से संबंधित याचिका पर सुनवाई की गई। इसमें वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने औद्योगिक घरानों और उद्योगपतियों के साथ मिलीभगत कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया है। याची ने इसमें जांच की मांग उठाई। संबंधित जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने के आदेश दिये हैं। याची को एक लाख की जमानत राशि हाईकोर्ट में जमा करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को तय की गई है। रुड़की निवासी धर्मेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। कहा कि वाणिज्य कर विभाग भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अड्डा बन गया है। याचिका में विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की गई है। वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें