नैनीताल। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल के तत्वावधान में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से शुक्रवार को रजा क्लब में नई रोशनी कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक महिलाओं के छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया। अंतिम दिन मुख्य वक्ता जिला नगरीय विकास अधिवक्ता चंदन भंडारी ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। इसमें महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ अपने सहायता समूह के बारे में बताया। दीनदयाल योजना स्वराज से जोड़ना शोषण ग्लोबलाइजेशन एंड इंस्टिट्यूशनल डेवलपमेंट और समूह के उद्देश्य, समूह बनाना, समूह में 6 सदस्यों को जोड़ना, एक लक्ष्य के प्रति मिलकर काम करना समेत व्यवसायिक प्रशिक्षण की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण उजमा परवीन ने दिया। आयोजक अध्यक्ष विजयलक्ष्मी थापा ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। यहां आबिदा, सिमरन, फिजा, जमजम, इरम, निदा खान, आशा, शाहीन कादरी, आफरीन, नसरीन, शुमायला, अदीक शामिल रहे। अगला प्रशिक्षण कार्यक्रम चार्ट कंपाउंड में किया जाएगा। जिसका शुभारंभ सभासद सागर आर्य करेंगे।
अगली स्टोरी