ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालफोल्डस्कोप को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी

फोल्डस्कोप को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी

माइक्रोस्कोप के क्षेत्र में नए आविष्कार फोल्डस्कोप को लेकर डीएसबी परिसर में शनिवार को कार्यशाला आयोजित की...

फोल्डस्कोप को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 15 Sep 2018 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

माइक्रोस्कोप के क्षेत्र में नए आविष्कार फोल्डस्कोप को लेकर डीएसबी परिसर में शनिवार को कार्यशाला आयोजित की गई। वनस्पति विज्ञान विभाग में हुए कार्यक्रम में इसके उपयोग को लेकर बताया गया। भारत सरकार को बायोटेक्नालाजी विभाग के सहयोग से इसका आयोजन किया गया था। विभाग के प्रो. एससी सती व डा. कपिल खुल्बे ने बताया कि आम तौर पर माइक्रोस्कोप को फील्ड में नहीं ले जाया जा सकता है लेकिन फोल्डस्कोप कागज, लेंस और चुंबक के उपयोग से बनाया गया है। अमेरिका के स्टेनफोर्ड विवि के भारतीय मूल के प्राध्यापक डा. मनु प्रकाश ने इसका आविष्कार किया है। इसकी कीमत 5 सौ रुपये है। इस मौके पर फोल्डस्कोप प्रोजेक्ट से आए परीक्षित कुमार और प्रभा पंत ने भी विचार रखे और नए सूक्ष्मदर्शी की विशेषताओं को बयां किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें