ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालआर्मी में ऑफिसर बनाना चाहती है हिमानी

आर्मी में ऑफिसर बनाना चाहती है हिमानी

नगर के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज की हिमानी मेहरा ने आईएससी इंटर की परीक्षा में 96.25 फीसदी अंकों के साथ कॉलेज टॉप किया है। हिमानी आर्मी में ऑफिसर बनना चाहती हैं। परीक्षाफल घोषित होने के बाद हिमानी ने...

आर्मी में ऑफिसर बनाना चाहती है हिमानी
Center,HaldwaniMon, 29 May 2017 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज की हिमानी मेहरा ने आईएससी इंटर की परीक्षा में 96.25 फीसदी अंकों के साथ कॉलेज टॉप किया है। हिमानी आर्मी में ऑफिसर बनना चाहती हैं। परीक्षाफल घोषित होने के बाद हिमानी ने बताया कि वह रोजाना 16-17 घंटे पढ़ाई करती हैं। हिमानी ने हाईस्कूल में भी 97.2 फीसदी अंकों के साथ कॉलेज टॉप किया था। इसके अलावा वह डिबेट, स्पोर्ट्स, ड्रामा व सिंगिंग में भी खासी रुचि रखती हैं। बास्केटबॉल, बैडमिंटन तथा स्वीमिंग भी पसंद है। हिमानी के पिता आनंद सिंह मेहरा शेरवुड कॉवेज में ही स्पोर्ट्स टीचर हैं। जबकि माता कमला मेहरा गृहणी हैं। भाई दीपेश मेहरा डीयू में पढ़ाई कर रहा है। दो साल पूर्व उसने भी शेरवुड कॉलेज टॉप किया था। हिमानी ने बाताया कि वह इंटेलीजेंस आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं। शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने बताया कि इस वर्ष कॉलेज के समस्त सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भी हिमानी के ही नाम हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें