ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालविवाहिता की हत्या के मामले में जांच की प्रगति रिपोर्ट तलब की

विवाहिता की हत्या के मामले में जांच की प्रगति रिपोर्ट तलब की

हाईकोर्ट ने शक्ति फार्म निवासी राजू राय के खिलाफ पत्नी ललिता की हत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की...

विवाहिता की हत्या के मामले में जांच की प्रगति रिपोर्ट तलब की
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 05 Jul 2019 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट ने शक्तिफार्म ऊधम सिंह नगर निवासी राजू राय पर पत्नी ललिता की हत्या के मामले में पुलिस के स्तर से हुई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट तलब की है। सरकार को इसके लिए तीन सप्ताह का समय दिया है। अदालत ने पति राजू राय को भी जवाब के लिए नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में मामले की सुनवाई हुई।ओडिशा निवासी भीम मंडल ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कहा कि उनकी बेटी ललिता की शादी शक्तिफार्म ऊधम सिंह नगर निवासी राजू राय के साथ 2007 में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उससे दहेज कम लाने पर ताने देते रहते थे और कई सालों तक उसका लगातार उत्पीड़न करते रहे। इसी साल 9 अप्रैल 2019 को उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। याचिका में पिता ने कहा कि दामाद राजू राय के साथ ही परिवार के कदम राय, प्रकाश राय और सुचिता राय ने उनकी लड़की की हत्या की कर दी। साजिश के तहत हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया। ऊधम सिंह नगर के एसएसपी को शिकायत देने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, लेकिन आगे की कार्रवाई नहीं हो रही है। अदालत ने सुनवाई के बाद सरकार से तीन सप्ताह के भीतर प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। साथ ही पति राजू राय को भी जवाब के लिए नोटिस जारी किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें