ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालहरिद्वार जिला सहकारी बैंक में नियुक्ति को लेकर मांगा जवाब

हरिद्वार जिला सहकारी बैंक में नियुक्ति को लेकर मांगा जवाब

हरिद्वार जिला सहकारी बैंक में समूह डी व सी के लिए हुई नियुक्ति में आरक्षण का पालन नहीं किए जाने के लेकर याचिका दायर...

हरिद्वार जिला सहकारी बैंक में नियुक्ति को लेकर मांगा जवाब
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 24 Aug 2019 08:47 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट ने हरिद्वार जिला सहकारी बैंक में समूह डी व सी के लिए हुई नियुक्ति में आरक्षण का पालन नहीं करने को लेकर याचिका दायर हुई है। अदालत ने सरकार और रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई की।

हरिद्वार जिला को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक सुरेंद्र सिंह ने इस मामले में याचिका दायर की है। इसमें कहा है कि बैंक में समूह डी और सी में 32 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया की गई। इसी माह पहले सप्ताह में इसका रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस चयन प्रक्रिया में ओबीसी के लिए 14 व एससी के लिए 19 प्रतिशत आरक्षण का पालन नहीं हुआ है। बैंक ने अनुसूचित जाति के लिए केवल एक तथा ओबीसी के लिए कोई पद आरक्षित नहीं किया है। एकलपीठ ने सुनवाई शुरू करते हुए सरकार व अन्य से जवाब मांगा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें