ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालगुलजार बंकी में गुलदार का आतंक

गुलजार बंकी में गुलदार का आतंक

कालाढूंगी बंदोबस्ती के गुलजारपुर बंकी में विगत कई महीनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है। रात्रि के समय गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल...

गुलजार बंकी में गुलदार का आतंक
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 01 Nov 2020 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कालाढूंगी। हमारे संवाददाता

कालाढूंगी बंदोबस्ती के गुलजारपुर बंकी में विगत कई महीनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है। रात्रि के समय गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुलदार के आबादी में घुसकर ग्रामीण भूपाल सिंह की बछिया और बालम सिंह की एक कटिया को निवाला बनाया। इससे पहले भी गुलदार कई ग्रामीणों के पशुओं पर हमला कर चुका है। लगातार रात को गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत व्यापत है।

ग्रामीणों की ओर से वन विभाग को कई बार जानकारी दी जा चुकी है, पर विभाग ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने को कोई पहल नहीं की जा रही है। समाजिक कार्यकर्ता जनार्दन जोशी ने कहा गुलदार के कारण कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है। यह गुलदार किसी ग्रामीण पर भी हमला कर सकता है। जोशी ने वन विभाग से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें