ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालग्राफिक एरा के पूर्व छात्रों ने अनुभव साझा किए

ग्राफिक एरा के पूर्व छात्रों ने अनुभव साझा किए

ग्राफिक एरा की एल्यूमिनाई मीट का शनिवार को आगाज हुआ। इस मौके पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। देश-विदेश से आए संस्थान के पूर्व छात्र-छात्राओं ने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच अपने अनुभव...

ग्राफिक एरा के पूर्व छात्रों ने अनुभव साझा किए
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 30 Sep 2017 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राफिक एरा की एल्यूमिनाई मीट का शनिवार को आगाज हुआ। इस मौके पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। देश-विदेश से आए संस्थान के पूर्व छात्र-छात्राओं ने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच अपने अनुभव साझा किए। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि संस्थान कामयाब प्रोफेशनल के साथ ही बेहतरीन इंसान का निर्माण कर रहा है।

एल्युमिनाई मीट के लिए छात्र-छात्राओं के पहुंचने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया था। यहां पहुंचने पर सभी सीनियर्स का स्वागत किया गया। पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपनी पढ़ाई से लेकर कामयाबी तक के अनुभव साझा किए। कॉरपोरेट जगत में पहचान बना चुके इन एल्यूमिनाई रणधीर सिंह, गुरपाल सिंह, भारत भूषण, अंकित बंसल, तुषार शार्मा, गुरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, शिवम श्रीवास्तव, संदीप मलकानी, अंकुर जयसवाल, प्रशांत सिंह, अमरदीप विश्वकर्मा, हिमांशु कोहली व गौतम सम्राट आदि इसमें शामिल रहे। सायं के कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद नारायण पांडे, अंजली नेगी के ग्रुप ने वेस्टर्न डांस, प्रदीप सिंह व अपूर्वा बिष्ट के ग्रुप ने कुमाऊंनी नृत्य तथा गुरजंत सिंह, रिचा आदि ने भांगड़ा की प्रस्तुति दी। अंकित धानिक, यर्थाथ जोशी, पायल प्रकाश, स्वपनिल पाठक की प्रस्तुति भी शानदार रही। रामलीला का भी मंचन हुआ। इस मौके पर ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि के कुलपति डॉ. संजय जसोला, परिसर निदेशक प्रोफेसर अनिल कुमार बालिगा, डीन डॉ. आरसीएस मेहता, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. मनोज लोहानी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें