ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालग्राम प्रधानों ने रामगढ़ बीडीसी बैठक का बहिष्कार किया

ग्राम प्रधानों ने रामगढ़ बीडीसी बैठक का बहिष्कार किया

रामगढ़ ब्लाक की बीडीसी बैठक का ग्राम प्रधानों ने बहिष्कार कर दिया। बीडीसी मेंबर की मौजूदगी में बैठक की पूरी की...

ग्राम प्रधानों ने रामगढ़ बीडीसी बैठक का  बहिष्कार किया
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 04 Aug 2018 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़ ब्लाक की शनिवार को हुई बीडीसी बैठक का ग्राम प्रधानों ने बहिष्कार कर दिया। प्रधान एनजीओ के माध्यम से उनके काम का ऑडिट कराने से नाराज हैं। हालांकि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में बैठक की औपचारिकता पूरी की गई। इसमें जनसुविधाओं से जुड़े मुद्दों को रखा गया और विभागीय अधिकारियों से समाधान की मांग की गई। बैठक की शुरुआत अपराह्न एक बजे हुई। ग्राम प्रधानों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रधान संगठन अध्यक्ष संजय जोशी की अगुवाई में बैठक में पहुंचे सीडीओ विनीत कुमार को ज्ञापन भी सौंपा। प्रधान सभागार से बाहर आ गए और कुछ देर तक धरना भी दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार ग्राम पंचायतों में मनरेगा आदि का ऑडिट करा रही है। यह दायित्व एक एनजीओ को दिया गया है जबकि सरकारी मशीनरी के माध्यम से इसकी जांच करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज के प्राविधानों को कायम करने के बजाय प्रधानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक, क्षेत्र पंचायत सदस्य भी निर्वाचित प्रतिनिधि की श्रेणी में हैं। आखिर उनको इसमें शामिल नहीं करने का क्या आधार है। प्रदर्शन में प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय जोशी, सचिव प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष शोभा दर्म्वाल, सुरेश चंद्र, केशर चंद्र, रूप सिंह, प्रकाश सिंह गौड़, माया, प्रकाश चंद्र आदि शामिल रहे।

बैठक में बिजली-पानी के मुद्दों पर हुई चर्चा

मुक्तेश्वर। ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी की अध्यक्षता में हुई बीडीसी बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ग्राम पंचायत सतबुंगा, ग्राम सभा नैकाना में पेयजल संकट का मामला उठाया। बिजली पर चर्चा में सूपी गांव में झूलते तारों का संकट तथा नैकाना में बिजली पोलों को लेकर आ रही समस्या को रखा गया। विभाग के ईई एसएस उस्मान ने इसके समाधान का आश्वाशन दिया और प्रत्येक परिवार तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य की जानकारी दी। क्षेत्र पंचायत सदस्य सतबुंगा के सुंदर लाल ने पाटा -दुत्कानेधार सड़क की सर्वे कर मोटर मार्ग की की। उन्होंने कहा कि इससे गांव की मुख्य मार्ग से दूरी 30 किमी. कम हो जाएगी। तल्ला रामगढ़ और स्पीड ब्रेकर लगाने तथा सूपी मोटर मार्ग में नालियों की सफाई की मांग भी लोनिवि से की गई। बैठक में मौजूद सीडीओ विनीत कुमार ने लोनिवि से मांगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। संचालन खंड विकास अधिकारी चंदा राज ने किया। बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख लीला डालाकोटी, कनिष्ठ उप प्रमुख भावना भंडारी, बीडीसी सदस्य यशवंत बिष्ट, बहादुर राम, खुशाल नेगी, हंसी देवी, पुष्पा नेगी, हेमा अधिकारी, डा. गौरव कांडपाल के साथ ही कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें