ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालकाश्तकारों की भरपाई करे सरकार: दान सिंह

काश्तकारों की भरपाई करे सरकार: दान सिंह

पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने सरकार से काश्तकारों को आंधी-तूफान से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की...

काश्तकारों की भरपाई करे सरकार: दान सिंह
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 12 May 2018 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने सरकार से काश्तकारों को आंधी-तूफान से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। बताया कि पिछले दिनों आए आंधी-तूफान से रामगढ़, धारी और ओखलकांडा ब्लाक के फल उत्पादकों को खासा नुकसान पहुंचा है। काश्तकारों के फल झड़ कर बर्बाद हो चुके हैं। जिससे काश्तकारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन व उद्यान विभाग के अधिकारियों से सर्वे कर नुकसान का आंकलन करने की मांग की है। पूर्व विधायक शनिवार को पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने धारी के दुदली में कर्ज से परेशान मृतक हरीश बेलवाल के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की। भंडारी ने कहा कि भाजपा सरकार में उनके कार्यकाल के दौरान मंजूर हुए विकास कार्य पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ओखलकांडा ब्लाक के पतलोट डिग्री कालेज में पद सृजित कराने के बाद भी शिक्षकों व अन्य स्टाफ की तैनाती समेत भवन निर्माण कार्य आज तक नहीं हो पायी है। खनस्यूं तहसील में पद स्वीकृत होने के बावजूद सरकार ने तहसीलदार समेत अन्य पदों पर नियुक्ति नहीं की। कहा कि इसी साल 18 मार्च को सीएम ने ओखलकांडा अस्पताल में टेली मेडिसन सेंटर का शुभारंभ कर तो दिया लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें