ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालयुवती ने फोन पर मैसेज भेज परेशान करने का आरोप लगाया

युवती ने फोन पर मैसेज भेज परेशान करने का आरोप लगाया

नैनीताल में एक युवती ने युवक पर फोन पर मैसेज भेज परेशान करने का आरोप लगाया। इस संबंध में युवती परिजनों के साथ मल्लीताल कोतवाली पहुंची। हालांकि युवक की ओर से लिखित माफीनामा दिए जाने पर मामला शांत...

युवती ने फोन पर मैसेज भेज परेशान करने का आरोप लगाया
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 14 Oct 2019 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल में एक युवती ने युवक पर फोन पर मैसेज भेज परेशान करने का आरोप लगाया। इस संबंध में युवती परिजनों के साथ मल्लीताल कोतवाली पहुंची। हालांकि युवक की ओर से लिखित माफीनामा दिए जाने पर मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक युवती को नगर के ही एक युवक द्वारा लगातार फोन पर मैसेज भेजे जा रहे थे। इस बात का कई बार विरोध किए जाने के बाद भी युवक हरकतों से बाज नहीं आया। इस पर युवती ने मामले की सूचना परिजनों को दी। इधर, सोमवार को युवती परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची। मल्लीताल कोतवाली के एसआई हरीश चंद्र ने संबंधित युवक से संपर्क कर मामले में पूछताछ शुरू की। युवक ने प्रकरण में गलती मानते हुए माफी मांगी। यही नहीं युवक की ओर से लिखित माफीनामा दिए जाने पर युवती ने कार्रवाई से इनकार कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें