ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनैनीताल में हर्षोल्लास से मनाया घुघुतिया त्योहार

नैनीताल में हर्षोल्लास से मनाया घुघुतिया त्योहार

नगर में घुघुतिया त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बीते दिवस मकर संक्रांति पर घरों में घुघुती, खजूरे समेत डमरू, तलवार, कर्णफूल, बड़े, गोजे आदि पकवान बनाए...

नगर में घुघुतिया त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बीते दिवस मकर संक्रांति पर घरों में घुघुती, खजूरे समेत डमरू, तलवार, कर्णफूल, बड़े, गोजे आदि पकवान बनाए...
1/ 2नगर में घुघुतिया त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बीते दिवस मकर संक्रांति पर घरों में घुघुती, खजूरे समेत डमरू, तलवार, कर्णफूल, बड़े, गोजे आदि पकवान बनाए...
नगर में घुघुतिया त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बीते दिवस मकर संक्रांति पर घरों में घुघुती, खजूरे समेत डमरू, तलवार, कर्णफूल, बड़े, गोजे आदि पकवान बनाए...
2/ 2नगर में घुघुतिया त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बीते दिवस मकर संक्रांति पर घरों में घुघुती, खजूरे समेत डमरू, तलवार, कर्णफूल, बड़े, गोजे आदि पकवान बनाए...
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 16 Jan 2020 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में घुघुतिया त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बीते दिवस मकर संक्रांति पर घरों में घुघुती, खजूरे समेत डमरू, तलवार, कर्णफूल, बड़े, गोजे आदि पकवान बनाए गए।

कुमाऊंनी परंपरा के तहत बच्चों के लिए पकवानों की माला बनाई गई। इसमें पकवानों के साथ नारंगी, मूंगफली, कटे हुए गोले के टुकड़े, मखाने आदि सजाए गए। सुबह बच्चों ने गले में माला पहनकर कौओं को आमंत्रित किया। इसमें बच्चे काले कौआ काले घुघुती माला खाले, ले कौआ बड़ा मैके दे सोने का घड़ा, ले कौआ तलवार मैके दे भल भल परिवार आदि का संबोधन किया। समीपवर्ती भवाली, भीमताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों में पर्व के प्रति उत्साह देखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें