ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालगौरव बिष्ट कुमाऊंनी एलबम की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे

गौरव बिष्ट कुमाऊंनी एलबम की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे

कुमाऊंनी गीतों के कलाकारों को मॉर्केट और स्टेज पर काम करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। उत्तराखंड के लिए यह एक सोचनीय विषय है। यह बात लोकगायक गौरव बिष्ट ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में...

गौरव बिष्ट कुमाऊंनी एलबम की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 18 Oct 2019 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊंनी गीतों के कलाकारों को मॉर्केट और स्टेज पर काम करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। उत्तराखंड के लिए यह एक सोचनीय विषय है। यह बात लोकगायक गौरव बिष्ट ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कही।

डीडीहाट की छमना छौरी... गीत के मशहूर गायक गौरव बिष्ट शुक्रवार को नैनीताल पहुंचे। इस दौरान नई एलबम ओ बाना हौसिया.. के लिए कई शॉट भी फिल्माए गए। यह एलबम रविवार को रिलीज होगी। जिला अल्मोड़ा ग्राम खोलागुनाई के रहने वाले गौरव ने कहा कि कुमाऊंनी लोकगायकों को स्टेज मिलना चाहिए। कक्षा 3 से ही कुमाऊंनी गाने शुरू करने वाले गौरव ने उत्तरायणी कौतिक में मैरी आमा हैरे गै..जैसे कई गाने गाए, जो लोगों को काफी पसंद आए। उन्होंने बताया कि पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्हें दिल्ली में नौकरी करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए ध्यूली रौतेला लमगड़ा के प्रधान गोविंद रौतेला सहयोग कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें