ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनैनीताल में लॉकडाउन के बीच रही पूर्ण बंदी

नैनीताल में लॉकडाउन के बीच रही पूर्ण बंदी

प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार व रविवार को घोषित दो दिन के लाकडाउन का नैनीताल शहर में पूर्ण असर रहा। हालांकि व्यापार मंडल पदाधिकारियों की ओर से बैठक कर शासन के निर्देश को गलत ठहराया गया...

नैनीताल में लॉकडाउन के बीच रही पूर्ण बंदी
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 25 Jul 2020 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार और रविवार को घोषित दो दिन के लॉकडाउन का नैनीताल शहर में पूर्ण असर रहा। हालांकि व्यापार मंडल पदाधिकारियों की ओर से बैठक कर शासन के निर्देश को गलत ठहराया गया था। इसके बाद व्यापारियों ने शराब की दुकानें खुलने पर अन्य प्रतिष्ठान भी खोलने का निर्णय लिया।, लेकिन इस दौरान व्यापारियों के एक शिष्टमंडल की ओर से जिला प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य से मोबाइल पर बात और कुमाऊं कमिश्नर एएस ह्यांकी से मुलाकात की। इसमें व्यापारियों को शनिवार और रविवार को लॉकडाउन प्रभावी करने के संबंध में शहर को छूट देने को लेकर सीएम से वार्ता का आश्वासन दिया। इसके बाद शनिवार को नैनीताल में बाजार पूर्ण रूप से बंद रही। जबकि व्यापारियों की ओर से यह भी ऐलान किया गया है कि यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें