ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालमांगें पूरी न होने पर कर्मचारियों में निराशा

मांगें पूरी न होने पर कर्मचारियों में निराशा

विकास भवन में कार्मिक एकता मंच की प्रांतीय अध्यक्ष आरसी पांडे की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा राज्य गठन के बीस साल बाद भी प्रत्येक...

मांगें पूरी न होने पर कर्मचारियों में निराशा
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 17 Sep 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भीमताल। विकास भवन में कार्मिक एकता मंच की प्रांतीय अध्यक्ष आरसी पांडे की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा राज्य गठन के बीस साल बाद भी प्रत्येक कर्मी संवर्ग की समस्या आज भी वैसी है, जैसी की उत्तराखंड गठन से पूर्व की थी। जिस कारण कार्मिकों को अपनी मांगों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। वाहन चालक संघ जिलाध्यक्ष हीरा रावत, उद्यान विभाग मिनिस्ट्रीयल संघ के जिलाध्यक्ष राहुल भट्ट ने कहा कि राज्य के कार्मिक आज अपनी ज्वलंत मांगों पर न्याय न मिलने से हताश हैं और आंदोलित है। पीए संवर्ग मण्डलीय अध्यक्ष विजय तिवारी, संरक्षक बीडी पलड़िया, हीरा रावत, राहुल भट्ट, विजय तिवारी, केएस सामंत, रणजीत सिंह, तारा सिंह, रमेश पांडे आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें