ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालअग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन

अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन

14 अप्रैल से शुरू हुए अग्निशमन सेवा सप्ताह शनिवार को सपन्न हो गया। एक सप्ताह तक चले कार्यक्रम में दमकल विभाग की ओर से विभिन्न शिक्षण संस्थान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान होटल और बाजारों में लोगों को...

अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 20 Apr 2019 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

14 अप्रैल से शुरू हुए अग्निशमन सेवा सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया। एक सप्ताह तक चले कार्यक्रम में दमकल विभाग की ओर से विभिन्न शिक्षण संस्थान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान होटल और बाजारों में लोगों को जागरूक किया गया। भवाली एयरफोर्स में भी मॉक ड्रिल कर लोगों को अग्निकांड के दौरान बचाव के प्रति जागरूक किया गया। अग्नि शमन अधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि शनिवार को जागरुकता सप्ताह में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बताया 18-19 में जिले में 62 अग्निकांड में राहत और बचाव कार्य किया गया। जिसमें 64 करोड़ की संपत्ति को अग्नि की चपेट में आने से बचाया गया और 11 की जान बचाई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें